सीजी भास्कर, 23 जनवरी। हथखोज इंजीनियरिंग पार्क उम्दा रोड और चरोदा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में ट्रक की ठोकर से कार सवार बाल बाल बचे जबकि उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों ही दुर्घटना की सूचना पर पुरानी भिलाई पुलिस ने ट्रक चालकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
भिलाई-3 पुलिस ने बताया कि छावनी निवासी अधिवक्ता रामेश्वर सिंह (55 वर्ष) कल अपनी कार क्रमांक सीजी 07 सीजी 9477 से नरेन्द्र सागरवंशी के साथ एम्स अस्पताल रायपुर जा रहे थे तभी इंजीनियरिंग पार्क हथखोज उमदा रोड टाटा वर्कशाप के पास पीछे से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीएच 1375 के चालक ने कार के बायें तरफ ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। कार सवारों को चोट नहीं आई मगर कार क्षतिग्रस्त हो गई है।
एक अन्य सड़क दुर्घटना में मोवा रायपुर निवासी सिविल इंजीनियर हिमांशु साहू (32 वर्ष) अपनी कार क्रमांक सीजी 04 पीएन 9174 से दुर्ग जा रहे थे। कल दोपहर रायपुर से दुर्ग मार्ग चरोदा बिंदिया फैंसी स्टोर्स के सामने अज्ञात ट्रक चालक ने उनकी कार को सामने ड्रायवर साईड से ठोकर मारकर रगड़ते हुए एक्सीडेंट कर दिया। कार के सामने का दरवाजा, मिरर, बोनट व चक्का क्षतिग्रस्त हो गया है।