सीजी भास्कर, 13 मई। बिहार के आरजेडी सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा पर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि अच्छा लगा कि देश के प्रधानमंत्री बोल रहे थे लेकिन जिस तरह डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर की घोषणा पहले की और तेजारत की धौंस दिखाई ये सही नहीं है। उनका मानना है कि भारत को इसका जवाब देना चाहिए।
सांसद मनोज झा ने क्या कहा?
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “कल जब पीए ने संबोधन किया देश इसका इंतजार कर रहा था, जो हमारी सेनाओं ने प्रेस वार्ता में बताया था उसी की पुष्टि हुई. मैं 3 दिनों से देख रहा हूं कि अमेरिका के राष्ट्रपति हमारे घोषणा से पहले सीजफायर की घोषणा कर देते हैं। अलगे दिन कश्मीर को लेकर वे तथ्यविहीन बयान दे देते हैं और हमारे प्रधानमंत्री के संबोधन से कुछ मिनट पहले कहते हैं कि हमने तिजारत की धौंस दिखा दी। ये भारत जैसे राष्ट्र की प्रतिष्ठा का मामला है. ये पक्ष विपक्ष का मामला नहीं है. हमें इसका प्रतिकार करना चाहिए।”
मनोज झा ने ट्रंप को लेकर क्या कहा?
मनोज झा ने ये भी कहा कि आंतक की पाठशाला चलाने वालों को जो संदेश देना था, उसमें हमारी सेना ने पूरे शौर्य और पराक्रम के साथ अपना लोहा मनवाया, लेकिन हमें चिंता इस बात की है कि जिस तरह हमारे प्रधानमंत्री के संबोधन से कुछ देर पहले आकर कर कहा कि हमने तिजारत की धौंस दिखा दी। ये सही नहीं हुआ। ये देश की प्रतिष्ठा का सवाल है। इसका जवाब तो देना ही चाहिए।