सीजी भास्कर, 18 जनवरी। जिम्बाब्वे और नमीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। ग्रुप स्टेज के अपने दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को DLS मैथड से 18 रनों से मात दी। बारिश से प्रभावित इस रोमांचक मुकाबले ने अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 WC 2026) में भारतीय टीम के जुझारूपन को एक बार फिर साबित कर दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 238 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी ने 72 रनों की अहम पारी खेली, जबकि अभिज्ञान कुंडू ने 80 रन बनाकर पारी को मजबूती दी। बारिश के चलते लक्ष्य संशोधित हुआ और बांग्लादेश को 29 ओवर में 165 रन का टारगेट मिला। जवाब में बांग्लादेश की टीम दबाव में आ गई और 146 रन पर सिमट गई। इस मुकाबले ने अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 WC 2026) में भारत की मजबूत दावेदारी को और पुख्ता कर दिया।
आखिरी ओवरों में पलटा मैच
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 21 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए थे। लग रहा था कि मुकाबला उनके पक्ष में जा रहा है। लेकिन विहान मल्होत्रा ने जैसे ही कलाम सिद्दीकी को आउट किया, वहीं से मैच का रुख बदल गया। इसके बाद बांग्लादेश ने अपने आखिरी 8 विकेट महज 40 रन के भीतर गंवा दिए। विहान मल्होत्रा ने चार विकेट लेकर मैच पलट दिया, जो अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 WC 2026) के सबसे अहम मोमेंट्स में गिना जाएगा।
वैभव सूर्यवंशी का शानदार कैच बना चर्चा का विषय
26वें ओवर की दूसरी गेंद पर सैमिउन बशीर ने बाउंड्री की ओर हवाई शॉट खेला, लेकिन वहां तैनात वैभव सूर्यवंशी ने जबरदस्त संतुलन दिखाते हुए करिश्माई कैच लपक लिया। थर्ड अंपायर ने यह जांचने के बाद कैच को वैध करार दिया कि उनका पैर बाउंड्री लाइन को नहीं छू रहा था। यह कैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव के कैच की याद दिलाता है और अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 WC 2026) के सबसे यादगार पलों में शामिल हो गया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल।
बांग्लादेश: अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), रिफत बेग, जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिजान होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, शेख पावेज जिबोन, अल फहद, साद इस्लाम रजिन, इकबाल हुसैन।




