सीजी भास्कर, 24 जुलाई।UPSC Failed Candidates Job Opportunity : यूपीएससी में चयनित होने से चूके उम्मीदवारों के लिए ‘प्रतिभा सेतु’ ने निजी क्षेत्र के द्वार खोल दिए हैं। निजी क्षेत्र के कई संगठनों ने उन उम्मीदवारों तक पहुंचने के लिए प्रयास शुरू किया है, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा दी थी, लेकिन चयनित नहीं हुए थे। ऐसे लोगों तक पहुंचने के लिए निजी क्षेत्र के कई संगठनों ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) से संपर्क किया है। मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
‘प्रतिभा सेतु’ पहल के जरिये इन उम्मीदवारों को वैकल्पिक नौकरी के अवसर दिए जा रहे हैं। प्रतिभा (व्यावसायिक संसाधन और प्रतिभा एकीकरण) सेतु (उम्मीदवारों की भर्ती के लिए सेतु) की मदद से सत्यापित संगठन विभिन्न यूपीएससी परीक्षाओं, जिनमें सिविल सेवा, इंजीनियरिंग सेवा और संयुक्त चिकित्सा सेवा शामिल हैं, के गैर-चयनित उम्मीदवारों के डाटा को हासिल कर सकते हैं। इसमें उन्हीं उम्मीदवारों की जानकारी दी जाती है, जो इस पहल के जरिये रोजगार के अवसर पाने के इच्छुक होते हैं। इस पहल में 113 संगठन पहले ही शामिल हो चुके हैं और कई अन्य संगठन भी इसमें रुचि दिखा रहे हैं।