सीजी भास्कर, 28 सितंबर। तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और राजनेता विजय की रैली (Vijay Rally Accident) के दौरान मची भगदड़ ने पूरे राज्य को सदमे में डाल दिया है। इस भीषण हादसे में 39 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 9 बच्चे और 16 से अधिक महिलाएं शामिल हैं। वहीं दो घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
राज्य सरकार ने तुरंत कदम उठाते हुए मुआवजे का ऐलान किया। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही, सचिवालय में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की गई।
न्यायिक जांच और केस दर्ज
हादसे की गंभीरता को देखते हुए न्यायमूर्ति अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक जांच आयोग गठित किया गया है। वहीं, पुलिस ने विजय की पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ (Vijay Rally Accident) मामला दर्ज किया है। आरोप है कि सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण में गंभीर लापरवाही बरती गई।
कैसे मची भगदड़?
अधिकारियों के अनुसार, हादसा शाम लगभग साढ़े सात बजे हुआ। विजय उस समय मंच से अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। हजारों की संख्या में लोग दोपहर से ही मैदान में उमड़ पड़े थे। जैसे ही भीड़ आगे बढ़ी, कई लोग गिर पड़े और अफरा-तफरी में हालात बेकाबू हो गए। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि विजय को अपना भाषण (Vijay Rally Accident) रोकना पड़ा।
मंत्री अंबिल महेश की आंखें नम हुईं
करूर अस्पताल पहुंचे शिक्षा मंत्री अंबिल महेश अपने आंसू नहीं रोक पाए। उन्होंने कहा, “बार-बार समझाया गया था कि नियमों का पालन करें, लेकिन लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ। अब हमें सुनिश्चित करना होगा कि ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।”