सीजी भास्कर, 11 दिसंबर। गरियाबंद ज़िले के एक शांत से गांव बागगोडा में सोमवार दोपहर अचानक ऐसी घटना (WhatsApp Status Suicide) सामने आई, जिसने पूरे इलाके को गहरी बेचैनी और सदमे में डाल दिया। 27 वर्षीय यशवंत ध्रुव का शव राष्ट्रीय राजमार्ग NH-130 के किनारे एक नीम के पेड़ पर लटका मिला। घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर उसकी लाश दिखने के बाद गांव के लोग कुछ पल तक यह समझ ही नहीं पाए कि यह वही युवक है, जिसने कुछ घंटे पहले अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर सिर्फ तीन शब्द छोड़े थे—“Sorry all of you”।
गांव के लोग बताते हैं कि यशवंत दोपहर लगभग 12 बजकर 19 मिनट पर ऑनलाइन आया था। उसके इस छोटे से स्टेटस ने किसी का ध्यान (WhatsApp Status Suicide) ज्यादा नहीं खींचा, लेकिन शाम करीब 3 बजे जब एक चरवाहे ने सड़क किनारे पेड़ पर झूलती आकृति देखी तो पूरा गांव चौंक उठा। पहचान होने पर माहौल शोक में बदल गया। किसी को अंदाजा नहीं था कि वह अंदर ही अंदर किस गहरे तनाव से जूझ रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने प्राथमिक जांच में मोबाइल फोन के स्टेटस, हालिया कॉल विवरण, पेड़ के आस-पास के निशान और अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्य (WhatsApp Status Suicide) जुटाए। ग्रामीणों के अनुसार युवक बीते कुछ दिनों से ज्यादा बातचीत नहीं कर रहा था, लेकिन उसने कभी खुलकर किसी समस्या का जिक्र भी नहीं किया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है। परिवार के लोग लगातार इस सवाल से जूझ रहे हैं कि आखिर यशवंत को ऐसा कदम उठाने की नौबत क्यों आई। गांव में लोग उसकी मौन पीड़ा को अब जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जवाब किसी के पास नहीं है।


