कोरबा, छत्तीसगढ़। प्रेम संबंधों में अक्सर शादी का मुद्दा बड़ा मोड़ ले आता है, लेकिन कोरबा जिले में यह मामला हत्या तक पहुँच गया। शादी के दबाव से परेशान प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने के लिए सर्पदंश (सांप काटने) की झूठी कहानी गढ़ दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली पोल
22 जुलाई को शांति चौहान (32), निवासी नेपालीपारा चेकपोस्ट, बालकोनगर की अचानक मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है। पुलिस ने शव परीक्षण और जांच शुरू की, लेकिन डॉक्टरों की प्रारंभिक रिपोर्ट में स्पष्ट कारण सामने नहीं आया।
इसके बाद शांति के ब्लड सैंपल को FSL बिलासपुर भेजा गया। वहां से आई रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया—शांति की मौत किसी जहरीले पदार्थ से नहीं, बल्कि गला दबाने से दम घुटने की वजह से हुई थी। साथ ही, उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले, जो मृत्यु से पहले के थे।
जांच में निकला प्रेम प्रसंग का राज
जांच में सामने आया कि घटना वाली रात शांति अपने परिचित सौरभ यादव के साथ थी। अगले दिन उसकी लाश घर में मिली। पुलिस ने जब मामले की तहकीकात की तो साफ हो गया कि यह हत्या का केस है।
फरार प्रेमी गिरफ्तार
हत्या के बाद आरोपी सौरभ यादव (32), मूल निवासी खैरुददीनपुर, जिला आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश), वर्तमान में कोरबा कोसाबाड़ी से फरार हो गया था। पुलिस ने उसे पकड़कर कड़ी पूछताछ की, जहां उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि शांति लगातार शादी के लिए दबाव डाल रही थी और इसी विवाद में उसने गुस्से में आकर गला दबाकर हत्या कर दी।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।