पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है, जिसमें प्यार और तकरार दोनों ही होते हैं. ये रिश्ता एक भरोसे पर टिका होता है. अगर दोनों के बीच शक पैदा हो जाए तो रिश्ते में खटास आ जाती है. मध्य प्रदेश के भोपाल में तो एक पत्नी ने शक के चलते पति की नाक अपने दांतों से काट डाली. मामला बजरिया इलाके का है.
घायल हालत में कारोबारी पति पुलिस थाने पहुंचा और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पति ने कहा- हमारी शादी को 10 साल हो चुके हैं. पत्नी को हमेशा यही शक होता रहता है कि मेरा किसी और महिला से अफेयर है. जबकि, ऐसा कुछ नहीं है.
पुलिस ने बताया- पीड़ित पति सत्यम पाउडर फर्म का मालिक है. शादी को दस साल होने के बाद भी पत्नी को पति पर शक रहता था, जिससे दोनों के बीच अक्सर विवाद होते थे. बताया जा रहा है कि यह कोई पहली बार नहीं था, दोनों के बीच पहले भी शक के चलते कई बार झगड़े हो चुके हैं.
दांतों से काटी पति की नाक
सोमवार रात को पति किसी काम के चलते देर से घर लौटा था. इसी बात को लेकर पत्नी ने सवाल किया कि इतनी देर तक कहां थे तुम. पत्नी का सवाल सुनकर पति ने उसे कोई जवाब नहीं दिया. फिर दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की दोनों के बीच मारपीट होने लगी. इसी दौरान गुस्से में आकर पत्नी ने पति की नाक को दांत से काट लिया, जिससे नाक का हिस्सा अलग हो गया और पति बुरी तरह घायल हो गया.
अस्पताल में भर्ती है पति
घायल अवस्था में कारोबारी बजरिया थाने पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने पति की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया है.