सीजी भास्कर डेस्क, 15 जून। उत्तर प्रदेश के कानपुर अंतर्गत चकेरी थाना क्षेत्र स्थित काशीराम अस्पताल में ओपीडी बिल्डिंग के पीछे झाड़ियों में आज सुबह एक महिला का शव मिलने से अफरा तफरी मच गई। सुबह अस्पताल के गार्ड ने महिला का शव पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी, अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को खबर दी।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुदेश गुप्ता ने बताया कि अस्पताल की बिल्डिंग के पीछे शव मिलने की खबर सही है। अस्पताल के गार्ड ने उन्हें सूचना दिया है कि अस्पताल के पीछे झाड़ियों में आज सुबह शव देखा गया जो देखने से लगभग दो से तीन दिन पुराना लग रहा है हालांकि जिस जगह शव मिला है वहीं पास में ही फायर हाइड्रेंट का कार्य भी हो रहा है जिसका कल उन्होंने स्वयं निरीक्षण किया था इसलिए यह शव किसी के द्वारा लाकर डाला गया है। चकेरी पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।