सीजी भास्कर, 31 जुलाई : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की महिला अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से 20 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक तीन दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय बिलासपुर के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है, जिसमें देश की प्रतिष्ठित कंपनी M/S ATC Tires Pvt. Ltd., दहेज, जिला भरूच (गुजरात) द्वारा विशेष रूप से महिला उम्मीदवारों के लिए 500 मशीन ऑपरेटर पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन क्रमशः 20 अगस्त को शासकीय अग्रसेन महाविद्यालय, बिल्हा एवं शासकीय जे.एम.पी. महाविद्यालय, तखतपुर, 21 अगस्त को शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय, कोटा एवं शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय, मस्तुरी, तथा 22 अगस्त को शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक, बिलासपुर में किया जाएगा। सभी केंद्रों पर चयन प्रक्रिया का समय प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा।
इन प्लेसमेंट कैम्पों में केवल महिला अभ्यर्थियों को ही भाग लेने की अनुमति होगी, जो 12वीं, ITI, डिप्लोमा या किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण हैं। चयन प्रक्रिया के तहत संबंधित स्थल पर उपस्थित होकर महिलाएं कंपनी द्वारा आयोजित इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगी। चयनित अभ्यर्थियों को गुजरात के भरूच जिले स्थित ATC टायर्स प्लांट में मशीन ऑपरेटर के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
इस रोजगार अवसर से छत्तीसगढ़ की हजारों महिलाओं को औद्योगिक क्षेत्र में कार्य का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त होने का अवसर भी प्राप्त होगा। यह पहल राज्य में महिला सशक्तिकरण और कौशल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। चयन प्रक्रिया और योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय बिलासपुर, www.erojgar.cg.nic.in, रोजगार एप या संबंधित महाविद्यालयों से संपर्क किया जा सकता है।