सीजी भास्कर, 11 अक्टूबर। दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal Run Out) दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर दोहरे शतक से चूक गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे मैच में यशस्वी ने 258 गेंदों पर शानदार 175 रनों की पारी खेली, जिसमें 22 चौके शामिल थे। यह उनके टेस्ट करियर का सातवां शतक था, लेकिन रन आउट ने उनकी इनिंग को अचानक विराम दे दिया।
यह घटना भारतीय पारी के 92वें ओवर में हुई, जब कप्तान शुभमन गिल (Yashasvi Jaiswal Run Out) के साथ तालमेल की कमी के चलते यशस्वी आउट हो गए। जेडन सील्स की गेंद पर यशस्वी ने मिड-ऑफ की ओर शॉट खेला और रन लेने की कोशिश की, लेकिन गिल ने दौड़ने से मना कर दिया।
जब तक यशस्वी ने वापस लौटने की कोशिश की, तब तक तेजनारायण चंद्रपॉल का थ्रो विकेटकीपर टेविन इमलाच के हाथों में पहुंच गया और स्टंप्स बिखर गए।
रन आउट के बाद यशस्वी बेहद निराश नजर आए और मैदान पर ही कप्तान से कुछ बातचीत करते दिखे। दर्शक दीर्घा में बैठे फैन्स ने भी इस पल को देखकर मायूसी जताई।
क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार, यह रन आउट पूरी तरह मिसकम्युनिकेशन (Yashasvi Jaiswal Run Out) का नतीजा था, क्योंकि उस वक्त रन लेने की कोई गुंजाइश नहीं थी। इस घटना के बावजूद यशस्वी की शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने अब तक 26 टेस्ट मैचों की 48 पारियों में 52.60 की औसत से 2420 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।
रन आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों में बेस्ट स्कोर
218 — संजय मांजरेकर (vs पाकिस्तान, 1989)
217 — राहुल द्रविड़ (vs इंग्लैंड, 2002)
180 — राहुल द्रविड़ (vs ऑस्ट्रेलिया, 2001)
175 — यशस्वी जायसवाल (vs वेस्टइंडीज, 2025)
155 — विजय हजारे (vs इंग्लैंड, 1951)
