भिलाई इस्पात संयंत्र और नेवई में नष्टीकरण
सीजी भास्कर, 01 सितंबर। नारकोटिक्स एक्ट के 239 प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थों का किया गया नष्टीकरण।

आपको बता दें कि नारकोटिक्स सेल पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार जब्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु जिला स्तर पर गठित की गयी।

ड्रग्स डिस्पोजल समिति के अध्यक्ष विजय अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग व्दारा आज जिला दुर्ग के विभिन्न थानों में नारकोटिक्स एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) के तहत जब्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नेवई में कराया गया।
नष्टीकरण के दौरान उक्त समिति के सदस्य सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जिला दुर्ग एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला दुर्ग सीआर साहू उपस्थित थे।
मिली जानकारी के अनुसार मादक पदार्थों एवं नशीली दवाईयों के नष्टीकरण योग्य कुल 239 प्रकरणों में 1620 कि.ग्रा. गांजा, 8 किग्रा गांजा का पेड़, 277.29 ग्राम हेरोईन, 214.39 ग्राम ब्राउन शुगर, 194856 नग, टेबलेट , 76258 नग कैप्सूल एवं का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र में कराया गया।
जबकि 1212 नग सीरप एवं 1400 नग इंजेक्शन का नष्टीकरण थाना नेवई क्षेत्रान्तर्गत कराया गया।