- बाजार में नए-नए गैजेट्स आ रहे हैं. इनमें से कुछ गैजेट्स हमारे मोबाइल की ही तरह स्मार्ट होते हैं. यह हमारे घर को स्मार्ट होम्स बनाते हैं. इन स्मार्ट डिवाइस का इस्तेमाल करके किसी भी सामान्य घर को स्मार्ट होम में बदला जा सकता है. स्मार्ट लाइट, स्मार्ट स्विच और डोरबेल जैसे गैजेट्स हमारी लाइफ को आसान बनाते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने घर को स्मार्ट बनाना चाहते हैं, तो आप भी अपने घर में स्मार्ट गैजेट्स लगा सकते हैं. इनकी मदद से आप घर सुरक्षा से लेकर घर की साफ-सफाई चुटकियों में कर सकते हैं.
- स्मार्ट डोर लॉक डिजिटल लॉक हैं. यह फिंगरप्रिंट सेंसर, RFID कार्ड, पिन, और ओटीपी की मदद से काम करते हैं. यह लॉक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और इन्हें स्मार्टफोन के जरिए एक्सेस किया जा सकता है. वे लॉक काफी मजबूत होते हैं. इन पर आप आराम से भरोसा कर सकते हैं.
- अब वे दिन बीत चुके हैं, जब एक टंग टोंग की घंटी आपको सचेत करती थी कि आपके दरवाजे पर कोई है. अब स्मार्ट वीडियो डोरबेल की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपके घर के दरवाजे पर कौन है. यह डोरबेल इंटरनेट से लिंक होती है और दरवाजे पर किसी के आने घर के मालिक के स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशंस भेजती है. यह विजिटर द्वारा बेल प्रेस करने पर एक्टिव हो जाती है. चूंकि इसमें सेंसर और कैमरे लगे होते हैं. इसलिए, इसे बिजली की जरूरत होती है.
- कभी-कभी जब आप काम कर रहे होते हैं या आराम कर रहे होते हैं, तो आप किसी भी डिवाइस को बंद/चालू करने के लिए अपनी जगह से उठना नहीं चाहते हैं. ऐसी स्थिति में स्मार्ट स्विच आपके काम आते हैं. स्मार्ट स्विच की मदद से आप घर के पंखे, कूलर और आदि को अपने फोन या टैबलेट से कंट्रोल कर सकते हैं. यह आपके घर को स्मार्ट बनाने का एक किफायती तरीका है.
- स्मार्ट बल्ब को आप ऐप या वॉयस कमांड से आसानी से चालू/बंद कर सकते हैं. इन बल्बों की ब्राइटनेस और कलर को स्मार्टफोन के माध्यम से एडजस्ट किया जा सकता है. ये बल्ब अलग-अलग कलर ऑप्शन ऑफर करते हैं और इन्हें आसानी से कंट्रोल करने के लिए घर के वाईफाई या ब्लूटूथ से जोड़ा जा सकता है.
- अगर आप घर की सफाई करके थक जाते हैं या आपको रोजाना घर साफ करने का समय नहीं मिलता है, तो आप रोबोट वैक्यूम क्लीनर घर ला सकते हैं. यह झटपट घर की सफाई कर देता है. इसमें एक फ्लोर क्लीनिंग सिस्टम, सेंसर और रोबोटिक ड्राइव मिलता है. बाजार में कई ऐसे रोबोट वैक्युम मौजूद हैं, जो झाड़ू, पोंछा और धूल साफ कर सकते हैं.