सीजी भास्कर, 30 दिसंबर। सर्व सनातन हिंदू पंचायत में 700 परिवार के हजारों लोगों ने हिन्दू धर्म में घर वापसी की है। हिंदू धर्म में वापसी करने वाले लोगों का पैर धोकर स्वागत किया गया। छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में सम्पन्न इस कार्यक्रम में बडे़ स्तर पर लोगों ने हिंदू धर्म में घर वापसी की है। पग प्रक्षालन कर इन सभी लोगों की घर वापसी कराई गई है, इस दौरान बस्तर सांसद और जांजगीर चांपा सांसद कमलेश जांगड़े मौजूद रहे।
आपको बता दें कि सक्ति के नंदेली भांटा ग्राउंड में रविवार को एक भव्य आयोजन में अखिल भारतीय घर वापसी के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 700 परिवार के हजारों लोगों की विधि विधान से घर वापसी कराई। हवन संपन्न होने के बाद पग प्रक्षालन कर लोगों की हिंदू धर्म में वापसी कराई गई। प्रबल प्रताप जूदेव ने अन्य धर्म से हिन्दू धर्म में वापसी पर पैर धोकर सभी का स्वागत किया गया। इस दौरान सर्व सनातन हिंदू पंचायत सम्मलेन का भी आयोजन हुआ। सम्मेलन में संतों की धर्म पंचायत भी आयोजित की गई। सर्व सनातन हिन्दू पंचायत सम्मेलन में हजारों की संख्या में लोग जुटे, हिंदू सम्मेलन में प्रतिभा सम्मान के साथ हुए अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी हुए।
नंदेली मैदान सक्ति में सुबह से विशाल हिंदुओं के जनसैलाब के साथ इस विराट हिन्दू सम्मेलन में समाज प्रमुखों का सम्मान एवं साधु संतों का आशीर्वचन में सक्ति क्षेत्र की सनातन सेविका श्रीमति अंजू गबेल, रूपेंद्र गबेल एवं साथियों के द्वारा सभी सनातन धर्म प्रेमियों से स्वयं सम्पर्क कर अनुरोध किया गया था। जिसमें सभी समाज से सहयोग प्राप्त हुआ और सभी समाज के परिवार के लोग का तन मन धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निःस्वार्थ सहयोग किया गया। आयोजन में सांसद प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, बस्तर सांसद कमलेश जांगड़े, जांजगीर रामबालक दास एवं मदकुद्दीप के संत रामरूप दास के द्वारा पैर धोकर तिलक लगा आरती उतार कर हिन्दू संस्कृति को अपनाकर पुनः सनातन धर्म में वापस करवाया गया। कार्यक्रम में कृष्णकांत चंद्रा, खिलावन साहू, संजय रामचंद्र, ओमप्रकाश राठौर, भोलाशंकर तिवारी, राजेश (बाबा), दिगंबर चौबे, कृष्ण तिवारी, गोविंद देवांगन, राजा सोनी, अभिषेक बंसल, राहुल अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, चिराग अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, कालू अग्रवाल सहित हिन्दू धर्म सनातनी मौजूद रहे।