सीजी भास्कर, 07 नवंबर। अपनी क्लिनिक से लंच पर घर लौट रहे चिकित्सक की बुलेट को नंदिनी रोड की देशी शराब भट्टी के पास कार ने ठोकर मार दी। दुर्घटना में जहां डाक्टर के हाथ, पैर, कमर व चेहरे में चोट आई है वहीं बुलेट भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल की रिपोर्ट पर जामुल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 (ए) और 281 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि वार्ड-2 विश्वकर्मा चौक के समीप जामुल निवासी डॉ अश्विनी चौरसिया (27 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 6 नवंबर को वो अपने क्लीनिक रिसाली से बुलेट क्रमांक सीजी 04 एचजेड 2555 से वापस अपने घर जामुल आ रहे थे। दोपहर करीबन 2 बजे देशी शराब भट्टी के पास रोड सामने चल रही कार क्रमांक सीजी 04 एचबी 8012 के चालक ने अपनी वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक बिना इण्डीकेंटर दिए अचानक मेरे सामने आकर भट्ठी की ओर मोड़ दिया। जिससे बुलेट कार से जा टकराई और अश्विनी वहीं गिर पड़े। उनके दोनों हाथ, घुटने, कमर तथा ठूड्डी में चोंटे आई हैं।