सीजी भास्कर, 15 दिसंबर। भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा अंतर विभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला)-2024 का आयोजन 27 दिसम्बर को प्रात: 7:30 बजे से संध्या 6 बजे तक सेल एथलेटिक्स अकादमी ग्राउंड बोकारो हॉस्टल सेक्टर-4 में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी नियमित एवं प्रशिक्षणार्थी कर्मचारीगण भाग ले सकते हैं। पुरूष वर्ग में 100 मी., 200 मी., 400 मी., 2000 मी. पैदल चाल, लंबी कूद, जेवलीन थ्रो तथा शॉटपुट का आयोजन किया जाएगा। महिला वर्ग में 100 मी., 200 मी. पैदल चाल, लंबी कूद, जेवलीन थ्रो 600 ग्राम तथा शॉटपुट 4 कि. ग्रा. का आयोजन किया जाएगा। एक प्रतिभागी किसी भी दो इवेंट में भाग ले सकता है। प्रत्येक इवेंट के लिए कम से कम 4 प्रतिभागी का होना अनिवार्य है अन्यथा संबंधित इवेंट स्वमेव निरस्त माना जाएगा।