सीजी भास्कर, 03 जनवरी। कैम्प-2 की शर्मा कालोनी में जैतखाम के पास अण्डा रोल दुकान के पास कल रात साढ़े 8 बजे जमकर मारपीट हुई। विवाद की वजह हेडफोन था। पुलिस ने इस मामले में 21 वर्षीय दीपक जोशी की रिपोर्ट पर सोनू तिवारी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351(2) तथा 23 वर्षीय सोनू तिवारी की रिपोर्ट पर दीपक जोशी , दिनेश जोशी , मुकेश जोशी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत कार्रवाई की है।
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि कल रात दीपक जोशी की अण्डा रोल दुकान के सामने सोनू तिवारी का हेड फोन तोड़ने को लेकर विवाद हुआ। मारपीट होने लगी तो दीपक का पिता दिनेश जोशी, छोटा भाई मुकेश जोशी भी मारपीट में शामिल हो गए। दोनों पक्ष एक दूसरे को गाली गलौज कर जान सहित मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का और लोहे के कडे़ और ईंट से मारपीट किए हैं। दीपक के माथे, सिर के पीछे, दिनेश के कान तथा सोनू के होंठ, हाथ की तर्जनी उंगली में चोट आई है। डाक्टरी मुलाहिजा बाद दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।