सीजी भास्कर, 14 जनवरी। बीते 6 जनवरी को दुर्ग जिले के भिलाई जामुल अंतर्गत मुड़पार में सूने मकान का ताला तोड़़ चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है।
सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि 6 जनवरी को श्याम सिंह चौधरी निवासी ग्राम मुड़पार द्वारा थाना जामुल आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि ग्राम मुड़पार का रहने वाला सूरज बंजारे एवं गोवर्धन जोशी रात्रि लगभग 8:30 बजे घर के दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर अदंर प्रवेश किया और पेटी में रखे नगदी 1000 रूपये एवं आधार कार्ड चोरी कर ले गया है।
रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जामुल पुलिस माल मुलजिम के पता तलाश में जुट गई। पूर्व में आरोपी सूरज बंजारे को गिरफ्तार किया गया था तथा आरोपी गोवर्धन जोशी फरार था। जिसका पता तलाश किया जा रहा था। आरोपी को आज घेराबंदी कर पकड़ा गया है। पूछताछ में उसने सूरज बंजारे के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। चोरी की रकम 200 रूपये एवं आधार कार्ड उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।