सीजी भास्कर, 14 जनवरी। कल भारत माला में चौकीदारी करने वाले हरि बंजारे ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह संत लाल के साथ सामान की चौकीदारी का काम करता है। 12 जनवरी की मध्य रात्रि में ग्राम पुरई बजरंग बली मंदिर के पास भारत माला में उपयोग करने वाले वर्टिकल जेक पाईप 5 नग, वजन 20 किलो ग्राम, 1 नग क्रिप्स वजन करीबन 30 किलो दो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोटर सायकिल में लोड कर रहे थे, जिसे टार्च जलाकर देखने पर मोटर सायकिल क्रमांक सीजी 07 एलसी 0848 दिखाई पड़ा। आवाज देने पर आरोपी नहीं रूके और पुरई की ओर चल दिए।
रिपोर्ट पर थाना उतई में धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चोरी गए सामान एवं चोरों की पतासाजी के दौरान चोरी के घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल के आधार पर संदेही प्रीतम साहू निवासी ग्राम पुरई एवं एक अन्य अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी प्रीतम साहू पिता उत्तम सिंह साहू (30 वर्ष) निवासी शिवपारा पुरई थाना उतई एवं अपचारी बालक को आज विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। अपचारी बालक को बाल सुधार गृह भेजा गया।