सीजी भास्कर, 08 अप्रैल। वक्फ संशोधन विधेयक का RJD ने पुरजोर विरोध किया था. संसद में वक्फ विधेयक को खिलाफ पार्टी सांसदों ने वोटिंग की और सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचे. इसके लिए पोस्टर लगाकर अब तेजस्वी यादव को धन्यवाद दिया गया. पोस्टर में लिखा गया है कि तेजस्वी के पास शेर का करेजा है. चुनाव में मुस्लिम समाज आरजेडी का साथ देगा।
‘मुसलमानों के साथ खड़े होने के लिए शुक्रिया’
पटना में जगह-जगह लगे इस पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाई गई है. इसमें पीएम मोदी, नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान की तस्वीर पर क्रॉस कर काटा गया है.
आरजेडी दफ्तर के अलावा जगह-जगह पर ये पोस्टर लगे हैं. पोस्टर में लिखा है, ‘शेर का करेजा देकर ऊपरवाला भेजा है. मुसलमानों के साथ खड़े होने के लिए शुक्रिया. लालू जी ने जो आवाज दी थी हम लोगों को उसको नहीं दबने देने के लिए आपका शुक्रिया.”
इसके आगे लिखा, “RSS मानसिकता वाली पार्टियों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए शुक्रिया, आप हमारे साथ अभी हैं. चुनाव में मुस्लिम समाज सब आपका साथ देंगे. भरोसा देने के लिए तेजस्वी आपका बहुत धन्यवाद.” ये पोस्टर आरजेडी नेता आरिफ जिलानी की तरफ से लगाया गया है.
बिहार से लेकर केंद्र सरकार तक की घेराबंदी
बता दें कि वक्फ संसोधन कानून को लेकर तेजस्वी मुखर हैं. लगातार बिहार से लेकर केंद्र सरकार की घेराबंदी कर रहे हैं. CM नीतीश और केंद्र सरकार को मुस्लिम विरोधी बता रहे हैं. आरजेडी ने कोर्ट जाने की भी बात कही है. इसी बीच जब पोस्टर लगाकर तेजस्वी को धन्यवाद दिया गया. अब चुनाव में इस तरह के हथकंडे से कितना फायदा होगा यह समय बताएगा. वैसे तो मुस्लिम आरजेडी के पारंपरिक वोटर हैं.