30 अप्रैल 2025 :
UP Politics: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस समय दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में मौजूद हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन आज बुधवार को वो रायबरेली से अमेठी जाएंगे. उनके अमेठी दौरे पर पहुंचने से पहले ही अमेठी में पोस्टर वार शुरू हो गया. यहां कई जगह पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें राहुल गांधी को आतंकवादियों का साथी बताया गया है. इस पोस्टर वार के बाद अमेठी ही नहीं बल्कि देश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है.
अमेठी का पोस्टर वार से बड़ा ही पुराना नाता है. 2014 के लोकसभा चुनाव से पूर्व अमेठी में लापता संसद के पोस्ट जगह-जगह पर लगे थे. इसके बाद जब भी राहुल गांधी अथवा स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा होना होता था तो उनके दौरे से ठीक पूर्व रात्रि में अमेठी जिले में जगह-जगह पोस्ट लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाता था. आज वही कहानी एक बार फिर दोहराई गई है. राहुल गांधी के अमेठी दौरे से पहुंचने के पूर्व ही राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं के खिलाफ रात्रि में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए.
कांग्रेस नेता को बताया आतंक का साथी
राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी में तीन तरह के पोस्टर लगे देखे गए हैं. इनमें एक पोस्ट में ऊपर राहुल गांधी की फोटो और नीचे ‘आतंक का साथी राहुल गांधी’ लिखा हुआ है. जबकि दूसरे पोस्टर में ऊपर ही लिखा हुआ है कि ‘आतंकियों और पाकिस्तान की भाषा बोल रही कांग्रेस’. उसके नीचे कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की फोटो लगाकर उनका बयान लिखा गया है कि ‘सेना की कार्यवाही में जितने आतंकवादी मरते हैं उससे कहीं ज्यादा आम नागरिकों का कत्लेआम सेना द्वारा किया जाता है.’
इस पोस्टर में लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी हाफिज सईद की फोटो लगाई गई है और उनका बयान लिखा हुआ है कि हमारी सोच गुलाम नबी आजाद से इत्तेफाक रखती है भारतीय सेना ऑपरेशन ऑल आउट के नाम पर निर्दोष कश्मीरियों को मार रही है. तीसरे नंबर पर कांग्रेसी नेता सैफुद्दीन सोज का बयान लिखा गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि परवेज मुशर्रफ की बात एकदम सही थी कश्मीरी आजाद होना पसंद करेंगे. इसके बाद सबसे नीचे राहुल गांधी की फोटो लगी है और लिखा हुआ है क्या राहुल गांधी और उनकी पार्टी पाकिस्तान और आतंकवादियों का एजेंडा आगे बढ़ा रही है? ‘आतंक का साथी, राहुल गांधी’