सीजी भास्कर, 17 मई। ट्रक चालक से कथित तौर पर मारपीट कर भाग रहे कुछ अपराधियों को पकड़ने के लिए नहर में कूदे कांस्टेबल की करंट लगने से मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में इस घटना की पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोपियों की कार खंबे से टकराकर नहर में गिर गई थी, जिन्हें पकड़ने के लिए दोनों कांस्टेबल भी नहर में कूद गए, लेकिन तभी खंबे से तार टूटकर नहर में गिर गई, जिससे उसमें करंट दौड़ गया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात नगीना रोड स्थित गढ़ी चौराहे पर कार सवार कुछ अपराधी ट्रक चालक से मारपीट कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस प्रतिक्रिया वाहन (पीआरवी) के कांस्टेबल मनोज (38) और गंगा राम मौके पर पहुंचे तो अपराधी गोली चलाते हुए कार से भागने लगे।
नहर में करंट उतरने से गई जान
भागते समय आरोपियों की कार सलामाबाद-भरैरा के पास अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराते हुए नहर में गिर गई। जिसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस के दो कांस्टेबल भी नहर में कूद गए। इस बीच कार की टक्कर से टूटे खंभे का तार टूट गया और नहर के पानी में जा गिरा, जिससे नहर में करंट आ गया।
उन्होंने बताया कि बाद में मौके पर आए पुलिस कर्मियों ने बिजली कटवाकर दोनों सिपाहियों को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां सिपाही मनोज को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि सिपाही गंगा राम का उपचार किया जा रहा है।
पुलिस ने बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव झाल निवासी एक बदमाश नीरज को घायल अवस्था में मौके से पकड़ लिया और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि उसके दो साथी भाग गए जिनकी तलाश के लिए कई टीम गठित की गई हैं और पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।