सीजी भास्कर, 18 मई। बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद एक बार फिर मुख्य धारा की राजनीति में लौट आए हैं। रविवार को पार्टी की हाईलेवल मीटिंग में आकाश को लेकर फैसला लिया गया।
अब आकाश को चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आकाश को तीन नेशनल कोऑर्डिनेटर रिपोर्ट करेंगे। आज की बैठक से पहले आकाश को मायावती के साथ साए की तरह देखा गया। सूत्रों के मुताबिक, आगामी चुनाव में आकाश आनंद पार्टी के प्रचार की कमान भी संभालेंगे।
बसपा में फिलहाल तीन नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं। इनके ऊपर चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद रहेंगे। जिन्हें नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है, उनमें राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, रणधीर बेनीवाल और राजाराम का नाम शामिल है।
रामजी गौतम संगठन में बिहार प्रदेश के प्रभारी भी हैं। आकाश आनंद की सियासी जिम्मेदारी बढ़ाने के फैसले से पार्टी में नई ऊर्जा का संचार माना जा रहा है।
पार्टी को आगामी चुनाव में मिलेगी मजबूती
बसपा सूत्रों का कहना है कि आकाश आनंद की इस नई भूमिका से पार्टी को आगामी चुनावों में मजबूती मिलेगी। आकाश आनंद पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार के तौर पर कार्य करेंगे और चुनावी रैलियों में बसपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार करेंगे।
आकाश आनंद लंबे समय से पार्टी से जुड़े रहे हैं। उनकी छवि एक युवा और ऊर्जावान नेता की है। आकाश आनंद की इस नई भूमिका से न सिर्फ पार्टी को युवा नेतृत्व का संदेश मिलेगा, बल्कि मायावती के भरोसेमंद सहयोगी के रूप में उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है।
बसपा से निकाले गए थे आकाश
इससे पहले मायावती ने भतीजे आकाश आनंद और उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को कथित अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया था। हालांकि, महीने भर बाद एक और नाटकीय मोड़ आया और बसपा प्रमुख ने आकाश को एक और मौका देने का फैसला किया और संगठन में उनकी वापसी की घोषणा की।
13 अप्रैल को आकाश ने पहले एक्स पर सार्वजनिक पोस्ट किया और माफी मांगी। गलतियों को स्वीकार किया और मायावती के नेतृत्व के साथ खुद को पूरी तरह से जोड़ने का संकल्प लिया। उन्होंने किसी भी रिश्तेदार या सलाहकार से राजनीतिक सलाह न लेने की कसम खाई।
आकाश ने कहा कि वो मायावती को अपना एकमात्र राजनीतिक गुरु और रोल मॉडल मानते हैं। आकाश ने मायावती से अपील की थी कि वे उनकी सारी गलतियों को माफ कर दें और उन्हें फिर से बीएसपी में काम करने का मौका दें। उन्होंने वादा किया था कि भविष्य में ऐसी कोई गलती नहीं होगी।
मायावती ने दिया ‘एक और मौका’
उसके बाद मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया और आकाश को एक और मौका देने का ऐलान किया। उन्होंने आकाश की सार्वजनिक माफी, वरिष्ठों को पूरा सम्मान देने के वादे, साथ ही अपने ससुर की बातों में न आने और अपना जीवन बीएसपी और मूवमेंट के लिए समर्पित करने का हवाला दिया। हालांकि, उन्होंने दोहराया कि आगे किसी को अपना उत्तराधिकारी बनाने का सवाल ही नहीं उठता।