19 मई 2025 :
Navankur Chaudhary News: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद अब यूट्यूबर नवांकुर चौधरी भी सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनपर भी कई आरोप लगाए जा रहे हैं. इस पर उन्होंने सफाई दी है.
यूट्यूबर नवांकुर चौधरी ने इंस्टाग्राम पर सफाई देते हुए कहा, “मैं अपनी सरकारी एजेंसी का पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार हूं. मेरे खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है, न ही किसी ने मेरे परिवार से संपर्क किया है. मैं सभी एजेंसी से सहयोग करने को तैयार हूं.”
एजेंसी का सहयोग करने के लिए तैयार हूं. मेरे खिलाफ अभी तककोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है.
अब तक कर चुका हूं 114 देश का टूर
नवांकुर चौधरी ने कहा, “मेरी फैमिली डिफेंस में रह चुकी है. मेरे पिता भारतीय सेना में रह चुके हैं. मेरे दादा भारतीय वायुसेना में रह चुके हैं. मैं पाकिस्तान सिर्फ एक बार गया हूं. मैं अब तक114 देश का टूर कर चुका हूं. मेरे घर में लगा नक्शा पूरी तरह से सही है. पाकिस्तान को जितने भी देश हथियार सप्लाई कर रहे हैं, उन सबको बॉयकाट करो.”
केवल हनीमून के वीडियो किए डिलीट- नवांकुर चौधरी
नवांकुर चौधरी ने कहा कि ज्योति मेरी फैन है. उसने खुद अपने वीडियो में ऐसा कहा है. मैं उनको नहीं जानता हूं. उस दिन के पहले से मैं ज्योति को कभी नहीं जानता था और न ही कभी मिला, जितने भी Youtuber पाकिस्तान गए थे, उन सबको पाकिस्तान एंबेसी बुलाती है. मैंं अकेला नहीं था, जिसे इनवाइट किया गया था. मैंने अपने हनीमून के वीडियो डिलीट किए हैं. बाकी सारी वीडियो जैसे का वैसा है.
बता दें कि हरियाणा निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हिसार पुलिस के अनुसार पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के लोग ज्योति मल्होत्रा को इंडिया के खिलाफ तैयार कर रहे थे. हिसार पुलिस ने ये भी बताया कि ज्योति तीन बार पाकिस्तान गई थी, जिसमें पहलगाम हमले से पहले की यात्री भी शामिल है. वह चीन की भी यात्रा कर चुकी हैं.