सीजी भास्कर, 22 मई। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक और ISI एजेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी ATS ने पाकिस्तानी सेना अधिकारी की पत्नी के संपर्क में रहने वाले तुफैल को वाराणसी से गिरफ्तार किया है।
जानकारी मिली है कि तुफैल ने वाराणसी स्थित दशाश्वमेध घाट, नमो घाट समेत कई संवेदनशील स्थान की फोटो व जानकारी पाकिस्तानी सेना के अधिकारी को भेजा था।
रिपोर्ट के मुताबिक तुफैल पाकिस्तानी सेना अधिकारी की पत्नी से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले कई जासूसों को गिरफ्तार किया है।
