सीजी भास्कर 2 जुलाई“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार (2 जुलाई) सुबह 8 बजे 5 देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं. पीएम की इन्हीं 5 देशों की यात्रा को लेकर अब विपक्ष ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. उद्धव गुट की शिवसेना के सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी 5 देशों की यात्रा को लेकर टिप्पणी की है.संजय राउत ने पीएम मोदी की यात्रा पर तीखा हमला करते हुए कहा, पीएम मोदी भारत में कब रहते हैं, वो तो दौरे पर ही रहते हैं, उनके पास पर्यटन और यात्रा मंत्रालय भी होना चाहिए.
“ट्रैवल और टूरिज्म का राजदूत बन जाना चाहिए”संजय राउत ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, उन्हें ट्रैवल और टूरिज्म का राजदूत बन जाना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए मन की बात में कि हमारे भारत की जनता को कौन से देश में जाना चाहिए, कहां रहना चाहिए. क्या खाना चाहिए. कौन से होटल में रहना चाहिए?संजय राउत ने आगे कहा, मोदी जी देश में है कहां? महाराष्ट्र में 3 महीने में 1 हजार किसानों की आत्महत्या हो गई है. यह मोदी जी को मालूम है? अब तक पहलगाम हत्या के जो हत्यारे हैं. उसको हम भूल नहीं पा रहे हैं. क्या यह मोदी जी को पता है?पहलगाम हमले को लेकर पूछे सवालसंजय राउत ने इस दौरान पहलगाम हमले का जिक्र किया. उन्होंने पहलाम हमले को लेकर सवाल उठाए.
उन्होंने कहा, अब तक पहलगाम हत्या के जो हत्यारे हैं. उसको हम भूल नहीं पा रहे हैं.पीएम की 5 देशों की यात्रापीएम मोदी की इन 5 देशों की यात्रा का मकसद ग्लोबल साउथ के कई प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत बनाना है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 8 दिनों की इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ब्राजील, घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया जाएंगे. इस दौरान पीएम ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे.यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी घाना पहुंचेंगे. जहां वो 2 दिन (2-3 जुलाई) के लिए घाना का दौरा करेंगे.
यह पीएम की पहली घाना की द्विपक्षीय यात्रा है. हालांकि, पिछले तीन दशकों में पहली बार भारत का कोई प्रधानमंत्री घाना की यात्रा पर जा रहा है.घाना की यात्रा के बाद पीएम मोदी 3 से 4 जुलाई तक त्रिनिदाद एंड टोबैगो की 2 दिन की यात्रा करेंगे. यात्रा के तीसरे चरण में पीएम मोदी 4 से 5 जुलाई तक अर्जेंटीना के दौरे पर रहेंगे. वहीं, पीएम अपनी इस यात्रा के चौथे चरण में ब्राजील में रहेंगे. अपनी यात्रा के अंतिम चरण के तहत पीएम अफ्रीकी देश नामीबिया जाएंगे.