रायपुर। छत्तीसगढ़ के मैनपाट में 7 से 9 जुलाई 2025 तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों और विधायकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने जा रहा है। इस खास कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय मैनपाट पहुंचे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
6 जुलाई से मैनपाट में जुटेंगे सभी भाजपा विधायक और सांसद
- 6 जुलाई: सभी सांसद और विधायक मैनपाट पहुंचेंगे
- 7 जुलाई: शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे
- 9 जुलाई: समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन के साथ
इन नेताओं का मिलेगा मार्गदर्शन:
- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव
- अन्य वरिष्ठ नेता व रणनीतिकार
तैयारियां अंतिम चरण में, होटल और रिज़ॉर्ट फुल बुक
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को देखते हुए मैनपाट के सभी प्रमुख होटल और रिजॉर्ट बुक कर लिए गए हैं। सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन और पार्टी संगठन मिलकर काम कर रहे हैं।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी और संगठन महामंत्री पवन साय ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली और सभी जरूरी निर्देश दिए।