मोतिहारी, बिहार – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी की ऐतिहासिक धरती से बिहार को 7000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने न केवल नई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, बल्कि कांग्रेस और राजद (RJD) की नीतियों पर भी तीखा हमला बोला।
“चंपारण की धरती सिर्फ इतिहास नहीं, भविष्य भी गढ़ेगी”: पीएम मोदी
मोदी ने कहा, “यह धरती महात्मा गांधी के आंदोलन की प्रेरणा रही है। अब यह धरती नए बिहार के निर्माण की प्रेरणा बनेगी। हमारी सरकार का विजन है – जैसे पश्चिम में मुंबई चमकता है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी विकास का केंद्र बने। जैसे गुरुग्राम में इंडस्ट्रियल हब है, वैसा ही गया और पटना में भी होना चाहिए।”
7000 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर बताया कि बिहार के लिए 7000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाएं शुरू की गई हैं, जिसमें आधारभूत ढांचे से लेकर सामाजिक कल्याण की योजनाएं शामिल हैं।
- पीएम आवास योजना के तहत मोतिहारी में 3 लाख घरों का निर्माण
- बिहार में अब तक 60 लाख से अधिक पक्के मकान
- जनधन योजना के तहत 3 करोड़ से ज्यादा महिला बैंक खाताधारी
- पेंशन योजना में बढ़ोतरी – 400 से 1100 रुपये
कांग्रेस और RJD पर सीधा वार
पीएम ने कहा, “कांग्रेस और राजद के शासनकाल में बिहार को जानबूझकर पिछड़ा रखा गया। जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो 10 साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये मिले। लेकिन पिछले 10 सालों में NDA सरकार ने कई गुना ज्यादा धन बिहार के विकास के लिए दिया है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि पिछली सरकारें नीतिश कुमार से नहीं, बल्कि पूरे बिहार से बदला ले रही थीं। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि NDA का लक्ष्य है – “समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार”।
महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता का मंत्र – लखपति दीदी
प्रधानमंत्री ने “लखपति दीदी” योजना की सफलता पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा –
“बिहार में अब तक 20 लाख से ज्यादा बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं। हमारा लक्ष्य है पूरे देश में 3 करोड़ महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें।”
“बिहार तब आगे बढ़ेगा जब युवा आगे बढ़ेगा”
मोदी ने अपने भाषण का समापन इस वादे के साथ किया कि उनकी सरकार बिहार के युवाओं को यहीं पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा –
“जब बिहार बढ़ेगा, तभी भारत तेज़ी से बढ़ेगा। हमें पूर्वी भारत को नए भारत का इंजन बनाना है।”