सीजी भास्कर, 2 अगस्त 2025 : प्रदेश के दो जिलों रायपुर और बिलासपुर में 200 बिस्तर के मेडिकल व नर्सिंग कालेज (Nursing College Chhattisgarh) खुलेंगे। साथ ही बस्तर ओलिंपिक को इस वर्ष से खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स के रूप में आयोजित करने की सहमति मिल गई है। यह निर्णय न केवल जनजातीय युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा, बल्कि प्रदेश की पारंपरिक खेल संस्कृति को भी वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को केंद्रीय श्रम व रोजगार, युवा कार्य व खेल मंत्री मनसुख मांडविया से नई दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने रायपुर और बिलासपुर में 220 बेड के मेडिकल व नर्सिंग कालेज (Nursing College Chhattisgarh) खोलने का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा, जिससे राज्य को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य शिक्षा के साथ-साथ बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा कि केंद्र सरकार शीघ्र ही इस प्रस्ताव पर सकारात्मक निर्णय लेकर आवश्यक स्वीकृति की प्रक्रिया प्रारंभ करेगी।
मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआइपीई) का क्षेत्रीय केंद्र राज्य में स्थापित करने तथा खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए नए स्टेडियम व प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की मांग भी रखी। केंद्रीय मंत्री ने इन विषयों पर भी शीघ्र स्वीकृति दिए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह व सचिव राहुल भगत भी उपस्थित थे।