मथुरा — 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा का विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर भक्तों से सराबोर होगा। बीते वर्षों की घटनाओं को देखते हुए इस बार सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं। खासतौर पर 2022 में जन्माष्टमी के दौरान हुई दुर्घटना, जिसमें कई श्रद्धालुओं की जान गई थी, ने प्रशासन को इस बार अतिरिक्त सतर्क बना दिया है।
16 अगस्त से शुरू होगा महोत्सव, 17 अगस्त को विशेष मंगला आरती
मंदिर प्रशासन के अनुसार इस बार जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके अगले दिन, 17 अगस्त की सुबह 3 बजे, साल में केवल एक बार होने वाली विशेष मंगला आरती का आयोजन होगा। इसी को देखते हुए भक्तों की भारी भीड़ की संभावना है।
सुरक्षा के लिए 22 सेक्टर और 4 जोन
मथुरा एसपी सिटी राजीव कुमार ने जानकारी दी कि भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के तहत बांके बिहारी मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों को 22 सेक्टर और 4 जोन में विभाजित किया गया है।
- हर सेक्टर में पुलिस बल और वॉलंटियर्स की तैनाती होगी
- CCTV और मॉनिटरिंग टीम सक्रिय रहेगी
- रूट डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा
गोस्वामी समाज के साथ लगातार बैठकें
प्रशासन, मंदिर प्रबंधन और गोस्वामी समाज के बीच लगातार समीक्षा बैठकें हो रही हैं। इन बैठकों में भक्तों की सुविधा और सुरक्षा बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की जा रही है।
भीड़ प्रबंधन के लिए होल्डिंग एरिया
छोटी गलियों में भीड़ के दबाव को कम करने के लिए होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं।
- बांके बिहारी मंदिर से लेकर हरि निकुंज, रमणरेती पुलिस चौकी, विद्यापीठ चौराहा और प्रेम मंदिर तक
- इन होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं को नियंत्रित रूप से आगे बढ़ाया जाएगा
- वॉटर पॉइंट और मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
भक्तों से अपील
प्रशासन ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे निर्देशित मार्गों और सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि जन्माष्टमी पर्व शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।