सीजी भास्कर, 18 अगस्त : छत्तीसगढ़ में इस साल मॉनसून (Monsoon) सक्रिय रहने से 1 जून से अब तक औसतन 722 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा बलरामपुर जिले में 1140.6 मि.मी. और सबसे कम बेमेतरा में 367.2 मि.मी. रिकार्ड हुई है।
संभागवार स्थिति देखें तो रायपुर संभाग में रायपुर 638.9, बलौदाबाजार 571.3 और धमतरी में 624.9 मि.मी. वर्षा हुई। बिलासपुर संभाग में रायगढ़ 858.2 और जांजगीर-चांपा 908.8 मि.मी. बारिश से आगे रहे। दुर्ग संभाग में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी 891.3 और बालोद 749.1 मि.मी. दर्ज हुआ। सरगुजा संभाग में सूरजपुर 865.8 और कोरिया 820.0 मि.मी. बारिश हुई। बस्तर संभाग में दंतेवाड़ा 826.3, बीजापुर 904.7 और बस्तर में 908.6 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई।
जिलावार वर्षा (मि.मी.)
जिला वर्षा
बलरामपुर 1140.6
बेमेतरा 367.2
रायगढ़ 858.2
जांजगीर-चांपा 908.8
बस्तर 908.6
बीजापुर 904.7
दंतेवाड़ा 826.3
नारायणपुर 812.7
अन्य जिले 500–750 के बीच