सीजी भास्कर, 23 अगस्त : छत्तीसगढ़ राज्य की पावर कंपनियों का मुख्यालय अब डंगनिया से स्थानांतरित होकर नवा रायपुर स्थित अटल नगर में स्थापित किया जाएगा। आगामी तीन सितंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस बहुप्रतीक्षित संयुक्त मुख्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे नवा रायपुर के सेक्टर-24 स्थित प्लाट नंबर ए/47 में आयोजित होगा।
ऊर्जा विभाग ने शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। बताया गया है कि पावर जनरेशन कंपनी के अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया। जनरेशन कंपनी को ही संयुक्त मुख्यालय भवन के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है और जनरेशन कंपनी द्वारा निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। करीब 217 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह संयुक्त मुख्यालय भवन पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन तीनों कंपनियों के लिए एकीकृत कार्यालय के रूप में कार्य करेगा।
भवन निर्माण पूर्ण होने के बाद इन तीनों कंपनियों के वर्तमान डंगनिया स्थित मुख्यालयों को नवा रायपुर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। वर्तमान में डंगनिया क्षेत्र में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी,ट्रांसमिशन कंपनी और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कार्यालय संचालित हो रहे हैं। नवा रायपुर में नया मुख्यालय बनने से इन कंपनियों की कार्यप्रणाली में समन्वय और दक्षता बढ़ेगी। साथ ही राजधानी के प्रशासनिक ढांचे को भी मजबूती मिलेगी।