सीजी भास्कर, 28 अगस्त : सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF Recruitment) के तहत हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर (आरओ) और रेडियो मैकेनिक (आरएम) के कुल 1121 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है, जो 23 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक उम्मीदवारों को इसी अवधि में आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी और सभी उम्मीदवारों को इसके लिए बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना अनिवार्य होगा।
क्या है पात्रता मानदंड
इस भर्ती प्रक्रिया (BSF Recruitment) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कुछ पात्रता शर्तों का पालन करना आवश्यक है। सबसे पहले उम्मीदवार को फिजिक्स, केमिस्ट्री या मैथ्स विषयों के साथ 12वीं कक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए। इसके अतिरिक्त मैट्रिक के बाद संबंधित ट्रेड में दो साल का आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है। बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित है, जबकि ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष तक हो सकती है। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम 30 वर्ष की आयु तक छूट दी जाएगी। साथ ही आरक्षित वर्गों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में अतिरिक्त राहत भी प्रदान की जाएगी।
आवेदन की प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा। वहां होम पेज पर उपलब्ध करेंट रिक्रूटमेंट ओपनिंग सेक्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद “Apply Here” लिंक पर जाकर मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद बाकी विवरण भरकर आवेदन पत्र को सबमिट करना होगा। इसके पश्चात उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और अंत में भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखना आवश्यक होगा। इस तरह (BSF Recruitment) प्रक्रिया पूरी होगी।