सीजी भास्कर, 1 अगस्त। वाराणसी पहुंचा विमान खराब मौसम के कारण एक घंटे तक गाजीपुर और चंदौली के बीच हवा में चक्कर काटता रहा और लगभग एक घंटे मौसम सामान्य होने के बाद विमान को लैंडिंग की अनुमति मिली है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बुधवार की सुबह से हो रही लगातार बारिश का असर विमानों पर भी देखने को मिला है। सुबह बैंगलुरु से वाराणसी पहुंचा विमान खराब मौसम के कारण एक घंटे तक गाजीपुर और चंदौली के बीच हवा में चक्कर काटता रहा। एक घंटे के बाद मौसम सामान्य होने पर विमान को लैंडिंग की अनुमति मिली।
जानकारी के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 1642 बैंगलुरु से सुबह 5:10 बजे वाराणसी के लिए उड़ान भरा और सुबह 7:30 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचकर विमान उतारने की अनुमति मांगी लेकिन तेज बारिश के कारण रनवे पर दृश्यता काफी कम थी जिस कारण एटीसी ने विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। मौसम ठीक होने के इंतजार में यह विमान गाजीपुर और चंदौली के बीच बिहार बार्डर पर एक घंटे तक हवा में चक्कर काटता रहा। एक घंटे बाद मौसम सामान्य होने पर विमान को लैंडिंग परमिशन मिली।
एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण बैंगलुरु से वाराणसी पहुंचे विमान को एक घंटे देरी से लैंडिंग की अनुमति मिली है। खराब मौसम और विजीबिलीटी काफी वीक थी जिससे इस असुविधा का सामना करना पड़ा। सुबह साढ़े 8 बजे तक सुरक्षित लैंडिंग संभव हो सकी।