सीजी भास्कर, 10 सितंबर। एग्रीटस्टैक परियोजना (Agristack Project) के अंतर्गत चल रहे डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण(Digital Survey) और भुईंया सॉफ्टवेयर (Bhuiyan Software) में गिरदावरी प्रविष्टि कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर पटवारी बद्री प्रसाद टंडन को निलंबित कर दिया गया है।
यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आरंग, जिला रायपुर द्वारा जारी आदेश के आधार पर की गई है।
आदेश के मुताबिक –
तहसील आरंग के ग्राम अमसेना, कोड़ापार, धोबभट्ठी, परसवानी, केशला और धौराभाठा में पटवारी को निर्धारित समय सीमा में डिजिटल सर्वेक्षण (Digital Survey) का कार्य पूरा करना था।
लेकिन समय पर कार्य न करने। नियमों के विपरीत आचरण किए जाने से हल्का क्रमांक 10 एवं 13 के पटवारी को निलंबित किया गया।
राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि –
डिजिटल सर्वेक्षण का उद्देश्य फसलों के सटीक आंकड़े संकलित कर पारदर्शी प्रणाली विकसित करना है। ताकि किसानों को योजनाओं का सीधा लाभ मिले।
ऐसे में यदि कर्मचारी लापरवाही करते हैं तो परियोजना की गुणवत्ता प्रभावित होती है। यही वजह है कि शासन ने जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त कदम उठाया है।
सूत्रों के अनुसार संबंधित पटवारी के खिलाफ विभागीय जांच (Digital Survey) भी प्रस्तावित की गई है।
जांच में दोषी पाए जाने पर आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों का कहना है कि एग्रीटस्टैक परियोजना किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल है। जिसमें तकनीकी आधार पर जमीन और फसल संबंधी सटीक जानकारी दर्ज की जाती है।
इस परियोजना की निगरानी उच्च स्तर से की जा रही है, इसलिए भविष्य में भी लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।