सीजी भास्कर, 13 सितंबर। छत्तीसगढ़ को नवाचार और उद्यमिता (Startup Innovation) के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि मिली है। नई दिल्ली में आयोजित चौथे भारत उद्यमिता शिखर सम्मेलन में एनआईटी रायपुर एफआईई (Foundation for Innovation and Entrepreneurship) को प्रतिष्ठित ‘भारत इन्क्यूबेटर अवार्ड’ प्रदान किया गया। यह सम्मान एनआईटी रायपुर एफआईई को देश के स्टार्ट-अप और नवाचार इको-सिस्टम (Startup Ecosystem) में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।
कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनिंदर सिंह सिरसा ने एनआईटी रायपुर एफआईई के फैकल्टी इंचार्ज डॉ. अनुज कुमार शुक्ला को यह पुरस्कार प्रदान किया। इसी आयोजन में छत्तीसगढ़ से जुड़े दो अन्य स्टार्ट-अप्स, रस लग्ज़री ऑयल्स और आत्मिक भारत को भी स्टार्ट-अप श्रेणी में सम्मानित किया गया। ये दोनों संस्थान एनआईटी रायपुर एफआईई के इन्क्यूबेशन सेंटर (Business Incubation Center) में विकसित हुए हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि एनआईटी रायपुर एफआईई ने तकनीकी नवाचार (Technology Innovation) को प्रोत्साहित करने के लिए अनुकरणीय कार्य किया है। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ की उद्यमिता को मजबूती देती है और राज्य की आर्थिक वृद्धि तथा देश के स्टार्ट-अप इको-सिस्टम में योगदान का प्रमाण है।
एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. एन.वी. रमना राव ने कहा कि यह पुरस्कार हमारी उस सोच को मान्यता देता है, जिसमें नवाचार को वास्तविक व्यापारिक समाधान (Business Solutions) में बदलने का प्रयास है। एफआईई की स्थापना 2021 में हुई थी और अब तक 30 से अधिक स्टार्ट-अप्स को सहयोग प्रदान किया जा चुका है। इनमें क्लीनटेक, आईसीटी और मल्टीडिसिप्लिनरी टेक्नोलॉजी पर विशेष ध्यान दिया गया है।
एनआईटी रायपुर एफआईई को मिला ‘भारत इन्क्यूबेटर अवार्ड’ इस बात का प्रमाण है कि छत्तीसगढ़ अब देश के स्टार्ट-अप मानचित्र पर मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। यह उपलब्धि आत्मनिर्भर भारत और तकनीकी समृद्धि की दिशा में राज्य की अहम भूमिका को भी रेखांकित करती है।