सीजी भास्कर, 14 सितंबर। छत्तीसगढ़ में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया है। पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद (Domestic Violence Case) ने ऐसा रूप लिया कि पत्नी ने सबके सामने अपनी जान देने का रास्ता चुन लिया। इस घटना से जुड़ी शुरुआत बेहद साधारण दिखती है लेकिन इसके अंदर छिपा दर्द और अंत बेहद भयावह है।
10 सितंबर की दोपहर का समय था, जब महिला अचानक थाने के बाहर बैठते हुए चौंकाने वाला कदम उठा बैठी। उसने सबके सामने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और आग के हवाले खुद को कर दिया। वहां मौजूद लोगों को पहले तो यह समझ ही नहीं आया कि अचानक महिला ने ऐसा क्यों किया। कुछ ही सेकंड बाद उसका पूरा शरीर लपटों में घिर चुका था और चीखों से थाना परिसर गूंज उठा।
यह सनसनीखेज घटना रायपुर जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की है। महिला की हालत नाजुक होने पर तत्काल डीकेएस अस्पताल लाया गया, जहां चार दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि आग से छाती और पेट का हिस्सा पूरी तरह झुलस गया था और संक्रमण ने स्थिति को और गंभीर बना दिया।
महिला की बहन ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि यह सब (Domestic Violence Case) का नतीजा है। उसके मुताबिक, पति शिवम गोस्वामी ने कई बार बहन को घर से बाहर निकाल दिया था। वह आए दिन मारपीट करता और यहां तक कि गर्दन पर पैर तक रख देता। पीड़िता ने साल 2020 में लव मैरिज की थी और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। शादी के बाद से ही पति ने लगातार प्रताड़ना दी।
(Domestic Violence Case) के इस मामले में महिला की बहन ने कहा कि शिवम शराब, जुआ और सट्टे का आदी है। घर लौटकर वह आए दिन गाली-गलौज और हिंसा करता। कई बार धमकी देता कि बहन और उसके भाई-बहनों को चाकू मार देगा या घर में आग लगा देगा। यहां तक कि दिवाली से पहले उसने बहन का सिर भी फोड़ दिया था। पुरानी बस्ती थाने में शिकायत भी की गई थी लेकिन उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़िता की बहन ने खुलासा किया कि लव मैरिज के बाद से ही बहन का जीवन नर्क बन गया था। पति उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर तोड़ चुका था। कई बार उसने आधी रात को घर से बाहर निकाल दिया। महिला को यह डर था कि उसकी जान कभी भी खतरे में पड़ सकती है, लेकिन परिवार की इज्जत और बच्चों की खातिर वह चुपचाप सब सहती रही।
लेकिन आखिरकार 10 सितंबर को उसने वह कदम उठा लिया जिसने सबको हिला दिया। महिला काउंसलिंग के लिए महिला थाने आई थी। थाने के गेट पर बैठे-बैठे उसने अचानक (Domestic Violence Case) में खुद पर पेट्रोल डाला और आग लगा ली। थाना स्टाफ ने दौड़कर आग बुझाने की कोशिश की और उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन पांचवें दिन उसकी मौत हो गई।
फिलहाल इस पूरे (Domestic Violence Case) में पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी पति शिवम गोस्वामी के खिलाफ FIR दर्ज की है। हालांकि घटना के बाद से वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।