सीजी भास्कर, 07 अगस्त। इंजीनयरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग के ऐसे अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके पास इंजन फैक्ट्री अवाडी में अप्रेंटिसशिप करने का सुनहरा मौका है। इंजन फैक्ट्री अवाडी की ओर से ग्रेजुएट, टेक्नीशियन एवं नॉन इंजीनियरिंग अप्रेंटिसशिप के कुल 82 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानि 8 अगस्त 2024 से शुरू हो जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म NATS की ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।इस भर्ती में शामिल होने के लिए इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त, नॉन इंजीनियरिंग पदों पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी ने बीएससी/ बीए/ बीकॉम/ बीबीए/ बीबीएम/ आदि स्नातक डिग्री हासिल किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।इस भर्ती में ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों एवं नॉन इंजीनियरिंग अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 9000 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 8000 रुपये प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को NATS की ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर पहले खुद को रजिस्टर करना होगा। पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।