सीजी भास्कर, 27 सितंबर। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने सेकेंड इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BSSC 2nd Inter Level CCE 2025) (CCE) 2025 के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी है। नई अधिसूचना (विज्ञापन संख्या 02/2023) के अनुसार अब कुल 23,175 पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले घोषित 12,199 पदों के साथ 10,976 नई वैकेंसी जोड़ी गई है।
आवेदन प्रक्रिया और तिथियां
आयोग के मुताबिक, आवेदन विंडो 15 अक्टूबर 2025 से आधिकारिक पोर्टल www.onlinebssc.com पर खुलेगी। उम्मीदवार अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं, आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2025 तय की गई है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी bssc.bihar.gov.in पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।
कुल रिक्तियों का वर्गवार विवरण
BSSC की अधिसूचना के अनुसार, बिहार के 65 विभागों और कार्यालयों के अनुरोध पर पदों की संख्या बढ़ाई (BSSC 2nd Inter Level CCE 2025) गई है। श्रेणीवार रिक्तियां इस प्रकार हैं:
सामान्य/अनारक्षित: 10,142
अनुसूचित जाति: 3,212
अनुसूचित जनजाति: 219
अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 3,974
पिछड़ा वर्ग: 2,562
पिछड़े वर्ग की महिलाएं: 767
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 2,299
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास भारत सरकार या राज्य सरकार के अधीन मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से इंटरमीडिएट (कक्षा 12) या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही, कुछ पदों के लिए तकनीकी अथवा वरीय योग्यता (BSSC 2nd Inter Level CCE 2025) भी जरूरी होगी।
आयु सीमा
1 अगस्त 2025 तक न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा श्रेणीवार इस प्रकार है:
अनारक्षित पुरुष: 37 वर्ष
पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 40 वर्ष
अनारक्षित महिला: 40 वर्ष
अनुसूचित जाति/जनजाति: 42 वर्ष
दिव्यांग उम्मीदवार: अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट
ध्यान देने योग्य बातें
आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। सभी नवीनतम अपडेट्स और नोटिस आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।