राजस्थान के उदयपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। Body Found in Udaipur River सोमवार को उस वक्त सुर्खियों में आया, जब 23 दिन पहले लापता हुए युवक रवि खोखर का शव नदी में पलंग पर फंसा हुआ मिला। शव पूरी तरह से गल चुका था और पहचान मुश्किल हो रही थी।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, 6 सितंबर को सेक्टर-3 निवासी 35 वर्षीय रवि अपने दोस्त संजय के साथ मछली पकड़ने आयड़ नदी (Body Found in Udaipur River) के पास गया था। अचानक तेज बहाव आने से दोनों नदी में बह गए। संजय तो किसी तरह चट्टान पकड़कर बच गया, लेकिन रवि पानी में बह गया और लापता हो गया।
खोज अभियान और परिवार की जिद
रवि के डूबने के बाद सिविल डिफेंस ने 7 से 12 सितंबर तक सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला तो तलाश बंद कर दी गई। परिवारजन हार मानने को तैयार नहीं थे। उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन देकर दोबारा खोज अभियान शुरू करने की मांग की। इसी जिद के चलते Body Found in Udaipur River के लिए फिर से प्रयास शुरू किए गए।
पलंग में फंसा शव मिला
27 सितंबर से नया सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। सोमवार सुबह जब टीम कानपुर खेड़ा पुलिया के पास पहुंची तो नदी के बीच लोहे के पलंग में शव फंसा मिला। हाथ और पैर पलंग में उलझे हुए थे। शव निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया।
उस दिन की याद, जब बची थी संजय की जान
हादसे वाले दिन रवि के साथ मौजूद संजय की जान बाल-बाल बची थी। वह कई घंटों तक चट्टान पकड़कर पानी के तेज बहाव से जूझता रहा। बचाव दल ने दिनभर कोशिश की और शाम को सेना की मदद से आखिरकार उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। लेकिन Body Found in Udaipur River की तलाश अब जाकर पूरी हुई है।
इलाके में चर्चा का विषय
इस घटना के बाद से नदी किनारे रहने वाले लोगों में दहशत और चर्चा दोनों है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि यह हादसा पानी के तेज बहाव और लापरवाही का नतीजा है। अब प्रशासन भी लोगों को चेतावनी दे रहा है कि बारिश के मौसम में नदी-नालों के पास जाने से बचें।