सीजी भास्कर, 10 अक्टूबर। दीपावली से पहले राजनांदगांव (EOW-ACB Raid Rajnandgaon) में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने यहां के चर्चित सराफा कारोबारी जसराज बैद के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। नंदई चौक स्थित मकान और गुडाखु लाइन में मौजूद मोहनी ज्वेलर्स की दुकान में छापेमारी की गई। अधिकारियों की टीम चार वाहनों में सुबह राजनांदगांव पहुंची और अचानक कार्रवाई शुरू कर दी।
सूत्रों के अनुसार, जांच दल व्यापारी के घर और दुकान दोनों स्थानों पर तलाशी ले रहा है। टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, रजिस्टर, इनवॉइस और नगदी से जुड़ी फाइलें जब्त की हैं। बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू-एसीबी की यह कार्रवाई (EOW-ACB Raid Rajnandgaon) सराफा कारोबार में संभावित अनियमितताओं, कर चोरी और संदिग्ध लेनदेन से जुड़ी जांच के तहत की जा रही है। टीम यह भी जांच कर रही है कि व्यापारी के कारोबार में बेहिसाब निवेश या काले धन का प्रवाह तो नहीं हुआ है।
अफसरों ने दुकान और घर से नकदी, सोने-चांदी के आभूषणों की गिनती कर उनकी कीमत का आकलन शुरू कर दिया है। वहीं टीम को कंप्यूटर सिस्टम से कुछ डिजिटल रिकॉर्ड भी मिले हैं जिनकी जांच जारी है। राजनांदगांव के अलावा आसपास के जिलों में भी सराफा कारोबारियों की निगरानी बढ़ाई गई है।
जानकारी के मुताबिक, ईओडब्ल्यू और एसीबी की संयुक्त कार्रवाई राज्यभर में चल रही विशेष अभियान का हिस्सा है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि आगामी दिनों में अन्य जिलों में भी ऐसी कार्रवाइयां हो सकती हैं। टीम जब्त किए गए दस्तावेजों की फॉरेंसिक जांच करवाएगी ताकि यह पता चल सके कि क्या लेनदेन में किसी सरकारी अधिकारी या बाहरी व्यक्ति की संलिप्तता है।
फिलहाल कार्रवाई जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि टीम ने व्यापारी के ठिकानों से कितनी रकम या संपत्ति जब्त की है। इस कार्रवाई से सराफा व्यापार जगत में हड़कंप मचा हुआ है और कई व्यापारी अपने खातों व रजिस्टरों की जांच में जुट गए हैं।