सीजी भास्कर, 12 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व से मिली जिम्मेदारी अनुरूप बिहार प्रदेश के चुनाव में प्रवासी प्रभारी वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन आज बिहार रवाना हो गए हैं। (Bihar Assembly Election 2025)
गरखा और अमनौर में बनेगी जीत की रणनीति : Bihar Assembly Election 2025
श्री सेन ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताते हुए गरखा और अमनौर विधानसभा का प्रवासी प्रभारी बनाया है, इसके लिए मैं पार्टी नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
नई जिम्मेदारी गर्व का विषय – रिकेश सेन
उन्होंने कहा कि गरखा और अमनौर विधानसभा के प्रवासी प्रभारी के रूप में मिली यह नई जिम्मेदारी मेरे लिए गर्व का विषय है। मैं पूर्ण समर्पण और निष्ठा के साथ पार्टी की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के सबका साथ, सबका विकास के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा।
गरखा सीट RJD तो अमनौर में BJP का है कब्जा
आपको बता दें कि लगभग 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गरखा और अमनौर दोनों विधानसभा सारण जिले में है। गरखा के पिछले विधानसभा चुनाव में राजद से सुरेंद्र राम विजयी हुए थे जबकि अमनौर विधानसभा से भाजपा के कृष्ण कुमार मंटू विधायक हैं। (Bihar Assembly Election 2025)
आज सुबह दोनों विधानसभा के प्रवासी प्रभारी विधायक रिकेश सेन अपनी टीम के साथ बिहार रवाना हो गए हैं। उन्होंने दावा किया है कि बिहार प्रदेश में एनडीए की सरकार बनेगी क्योंकि मजबूती के साथ नितीश कुमार के सुशासन की सरकार ने और केंद्र-राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया है। लोगों ने यह धारणा है कि भारतीय जनता पार्टी को एनडीए की सरकार को ही वापिस लाना है। उन्होंने कहा कि इस बार गरखा और अमनौर में भाजपा बड़े अंतर के साथ विजय दर्ज कराएगी।