सीजी भास्कर, 12 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत बड़ेलोरम, जनपद पंचायत पिथौरा के सचिव मोहन पटेल (Panchayat Secretary Suspension) को लापरवाही, उदासीनता और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के आरोप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत महासमुंद द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार, सचिव द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय का संचालन नियमित रूप से नहीं किया जा रहा था। जन्म-मृत्यु पंजीयन, पेंशन भुगतान, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र निर्माण तथा अन्य पंचायत संबंधी कार्यों में लगातार विलंब और लापरवाही (Administrative Negligence) की जा रही थी।
इसके अलावा ग्रामसभा का आयोजन न करने, योजनाओं के क्रियान्वयन में रुचि न दिखाने और चार माह तक अनुपस्थित रहने की पुष्टि हुई। इन गंभीर कमियों के कारण उनके विरुद्ध निलंबन (Panchayat Secretary Suspension) की कार्यवाही की गई है। ग्राम पंचायत बड़ेलोरम में सचिव के रूप में सूरज साहू को अस्थायी रूप से कार्यभार सौंपा गया है।