दुर्ग जिले के भिलाई में एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगा है। पुलिस ने उनके खिलाफ (Bhilai FIR on Amit Baghel) मामला दर्ज कर लिया है, जिसके बाद शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है।
सोशल मीडिया पोस्ट बनी विवाद की जड़
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने सोशल मीडिया पर संत झूलेलाल जी और महाराजा अग्रसेन के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पोस्ट को लेकर सिंधी और अग्रवाल समाज ने कड़ी आपत्ति जताई और थाने में लिखित शिकायत दी।
शिकायत पर भिलाई नगर थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 के तहत अपराध दर्ज किया। यह धारा किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुँचाने से संबंधित है।
समाज में गहरा आक्रोश, गिरफ्तारी की मांग तेज
इस घटना के बाद से सिंधी और अग्रवाल समाज में नाराजगी फैल गई है। दोनों समाजों के प्रतिनिधियों ने इसे धार्मिक सौहार्द के खिलाफ बताया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
भिलाई के समाजिक संगठनों ने (Amit Baghel Controversy) पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। लोगों का कहना है कि ऐसे बयान सामाजिक एकता को कमजोर करते हैं और प्रशासन को तुरंत सख्त कदम उठाना चाहिए।
पुलिस की कार्रवाई, जांच में जुटी साइबर टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। अधिकारी ने बताया कि जांच (Religious Comment Case) साइबर सेल और पुलिस टीम मिलकर कर रही है।
पुलिस ने यह भी कहा है कि समाज में नफरत फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।
सोशल मीडिया पर बढ़ी निगरानी, लोगों से अपील
इस विवाद के बाद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की provocative post साझा न करें। प्रशासन ने कहा है कि शांति और सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
फिलहाल, (FIR for religious remarks in Bhilai) मामले की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
