सीजी भास्कर, 23 अगस्त। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग समुदाय के हित में पिछडा वर्ग कल्याण आयोग का गठन पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग की अधिसूचना द्वारा किया गया है।सेवानिवृत्त आईएएस आरएस विश्वकर्मा इस आयोग के अध्यक्ष बनाए गए हैं जबकि निलांबर नायक, बलदाऊराम साहू, हरिशंकर यादव, यशवंत वर्मा, श्रीमति शैलेन्द्री परगनिहा और कृष्णा गुप्ता आयोग के सदस्य होंगे। यह आयोग प्रदेश में पिछडे़ वर्ग की वर्तमान सामाजिक, शैक्षणिक तथा आर्थिक स्थिति का अध्ययन के साथ ही शासन के विभिन्न विभागों की संरचना एवं योजनाओं में पिछड़े वर्ग की भागीदारी की वर्तमान स्थिति का अध्ययन भी करेगा।
आपको बता दें कि राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं में पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को मिल रहे लाभों की जानकारी के आलावा राज्य में पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का आंकलन तथा इसमें वृद्धि के उपाय, राज्य में पिछड़े वर्ग के युवाओं हेतु कौशल उन्नयन कार्यकमों तथा प्रशिक्षण के संचालन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा भी करेगा। आयोग पिछड़े वर्ग के सामाजिक शैक्षणिक तथा आर्थिक कल्याण हेतु अन्य को उपाय तथा अनुशंसाएं भी कर सकेगा। यह आयोग राज्य शासन को अधिसूचना अंतर्गत सभी विषयों पर अध्ययन कर सुझाव संस्तुति भी प्रस्तुत करेगा।गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ राज्य में त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन में अन्य, पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व एवं आरक्षण के संबंध में भी आयोग अपनी संस्तुति सरकार को दे सकेगा।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ में समुदाय के संघों/प्रतिनिधियों/जनसामान्य से चर्चा कर उनके भी सुझाव एवं जानकारी प्राप्त की जा सके इसलिए इस संबंध में पिछड़े वर्ग से संबंधित सभी जातियों के पदाधिकारियों से अपील की गई है कि यदि उनके द्वारा अपनी जाति/समूह का कोई सामाजिक-आर्थिक अध्ययन/शोध किया गया है तो उसकी जानकारी आयोग को हार्ड एवं साफ्ट कॉपी में 30 सितम्बर 2024 तक उपलब्ध करा सकते हैं ताकि उनकी स्थिति के बारे में आयोग बेहतर तरीके से समझ सके। इस हेतु विभिन्न पदाधिकारी/जनसामान्य आयोग के अध्यक्ष/पदाधिकारियों से पूर्व समय लेकर आयोग के कार्यालय में मुलाकात कर सकते हैं। आयोग का कार्यालय छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग रायपुर, शहीद भगत सिंह चौक, शंकर नगर रोड, रायपुर में है। आवश्यकता अनुसार आयोग के फोन नं. 0771-2999972 तथा ई-मेल cgbcwfc@gmail.com पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। अन्य पिछड़ा वर्ग की जाति समूह की सूची छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की वेबसाईट www.cgobc.com में उपलब्ध है।