सीजी भास्कर 21 नवम्बर Taj Mahal Visit – आगरा में पर्यटकों की भीड़ के बीच ट्रंप जूनियर का आगमन
आगरा गुरुवार दोपहर अचानक सुर्खियों में आ गया, जब Taj Mahal Visit के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी पार्टनर बेटिना एंडरसन के साथ पहुंचे। खेरिया एयरपोर्ट से निकलकर उनका काफिला सीधे उस होटल पहुँचा, जहाँ से ताज का दृश्य बिना किसी रुकावट के दिखाई देता है। कुछ देर विश्राम और लंच के बाद उन्होंने ताजमहल के लिए रवाना होने की तैयारी शुरू की।
ईस्ट गेट से प्रवेश, डायना बेंच तक का सफर और पहला प्रभाव
गोल्फ कार्ट से ईस्ट गेट पहुँचने के बाद ट्रंप जूनियर कुछ देर रॉयल गेट पर ही ठहर गए। सामने दिख रहे ताजमहल को वे लगभग मंत्रमुग्ध होकर निहारते रहे। इसके बाद दोनों ने डायना बेंच पर बैठकर तस्वीरें खिंचवाईं, जो आगरा आने वाले हर विदेशी मेहमान की पसंदीदा जगह मानी जाती है।
Marble Architecture संगमरमर की उत्पत्ति पर उठे सवाल
मुख्य गुंबद की ओर बढ़ते हुए ट्रंप जूनियर ने गाइड से लगातार सवाल पूछे।
उन्होंने जानना चाहा कि—
- ताजमहल के निर्माण में कितने मजदूर लगे,
- ये मजदूर कहाँ से आए,
- और सफ़ेद संगमरमर (Marble) आखिर लाया कहाँ से गया।
उन्होंने इसके अलावा यह भी पूछा कि कीमती पत्थरों को मंगाने में उस समय किन मार्गों और तकनीकों का उपयोग हुआ। ताजमहल के Marble Architecture पर उनकी दिलचस्पी साफ झलक रही थी।
ताजमहल की कारीगरी देखकर हुए प्रभावित, पूछा—“पत्थरों की जड़ाई कैसे हुई होगी?”
ट्रंप जूनियर ने मुख्य मंच पर पहुँचकर इमारत की बारीक नक्काशी, नाजुक कारीगरी और प्रतीकात्मक डिज़ाइन को करीब से देखा। वे इस बात को लेकर उत्सुक थे कि उस दौर में इतने सटीक नक्काशीदार पत्थर कैसे तराशे गए होंगे।
गाइड के अनुसार, उन्होंने हर बड़े अंतरराष्ट्रीय मेहमान की तरह वही सवाल पूछा—
“इतना विशाल स्मारक बिना आधुनिक मशीनों के कैसे बना?”
Heritage Experience 40 देशों के 126 मेहमान भी थे साथ
ट्रंप जूनियर अकेले नहीं थे। उनके साथ 40 देशों के 126 विशेष मेहमान भी ताजमहल देखने पहुंचे। यह समूह लंबे समय तक परिसर में ठहरा रहा और कई जगहों पर फोटोग्राफी होती दिखाई दी। सभी मेहमानों को यह एक यादगार Heritage Experience लगा, जैसा कि उनके साथ मौजूद गाइड ने बताया।
कोहिनूर सुइट से ताज का नज़ारा और शाम की वापसी
ताजमहल घूमने के बाद ट्रंप जूनियर सीधे वापस होटल लौटे। यहाँ उनका कमरा—कोहिनूर सुइट—उन विदेशी मेहमानों में खासा लोकप्रिय है, जो ताज को हर समय निहारना चाहते हैं। एक रात का किराया लगभग 7–8 लाख रुपए के बीच बताया जाता है।
होटल से सामान लेकर वह शाम को एयरपोर्ट पहुँचे और विशेष विमान से जामनगर के लिए रवाना हो गए।
यह उनकी दूसरी भारत यात्रा, अब उदयपुर में हाई-प्रोफ़ाइल शादी में होंगे शामिल
यह ट्रंप जूनियर की भारत यात्रा का दूसरा अवसर है। वर्ष 2018 में वह दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता जा चुके हैं। आगरा दर्शन पूरा करने के बाद वे अब राजस्थान के उदयपुर में एक हाई-प्रोफ़ाइल शादी में शामिल होंगे।
