सीजी भास्कर, 26 नवंबर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam Exam) ने मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग रायपुर अंतर्गत समूह–I के विभिन्न तकनीकी पदों कापी होल्डर, प्लेट मेकर, ग्रेनिंग मशीन ऑपरेटर, फास्ट डिजिटल प्रिंटर ऑपरेटर, कनिष्ठ सिंगल कलर मशीन ऑपरेटर, सिंगल कलर शीटफेड ऑपरेटर, ट्रेसर/पेस्टर एवं जूनियर रीडर के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा (Printing Department Recruitment) 30 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित होगी।
अभ्यर्थी vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध लिंक से अपनी प्रोफाइल लॉगिन के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। व्यापमं ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा दिवस पर प्रत्येक अभ्यर्थी कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र में अनिवार्य रूप से पहुंचे, ताकि मूल पहचान पत्र से पहचान सत्यापन और तलाशी प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके। निर्धारित समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अभ्यर्थी (CG Vyapam Exam) संपूर्ण प्रवेश पत्र पूरी तरह डाउनलोड करें और उसका प्रिंट लेकर ही परीक्षा केंद्र में उपस्थित हों। प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे। परीक्षा केंद्र से संबंधित किसी भी कठिनाई पर परीक्षार्थी हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 पर सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
30 तक कर सकेंगे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन
उन सभी मेधावी छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है जो केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे। केंद्र सरकार ने इस केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए आनलाइन आवेदन और नवीनीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी है। पहले यह समय सीमा 15 नवंबर थी। यह छात्रवृत्ति उन विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों के लिए है जो शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पात्र हैं।
(CG Vyapam Exam) कालेज स्तर पर सत्यापन अनिवार्य
छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन करने के बाद अपने आवेदन को कालेज/विश्वविद्यालय स्तर पर आनलाइन सत्यापित करा लें। सभी शिक्षण संस्थानों से कहा गया है कि वे समय पर छात्रों के आवेदन पत्रों को आनलाइन सत्यापित करके आगे भेजें, ताकि पात्र छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके। छात्र अब scholarships.gov.in पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
