सीजी भास्कर, 1 दिसंबर। संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही राजनीति गरमाती (Akhilesh Yadav on SIR) दिखाई दी। समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने संसद परिसर के बाहर मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर तीखा हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी में मिली हार के बाद बीजेपी बेहद बैचेन है और इसी बेचैनी में वह SIR (Special Summary Revision) प्रक्रिया का दुरुपयोग कर वोट कटवाने की कोशिश कर रही है ।
“जहाँ BJP हारी, वहीं बूथों पर खास तैयारी”
अखिलेश के मुताबिक बीजेपी जिस विशाल संसाधन शक्ति के लिए जानी जाती है, उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि नोएडा की कुछ कंपनियां इस काम में बीजेपी की मदद कर रही हैं।
अखिलेश का दावा है कि जिन बूथों पर बीजेपी चुनाव हारी, उन बूथों के मतदाताओं के नाम SIR के जरिए अधिक से अधिक काटने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि SIR ऐसे समय में लागू किया गया है जब शादी-विवाह के कारण लोग घरों से बाहर रहते हैं, जिससे कई लोग फॉर्म भर ही नहीं पाएंगे।
“बीजेपी कर रही ड्रामा… पुलिस से मिलकर वोटरों पर रिवॉल्वर तक तान देती है”
अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी सिर्फ “ड्रामा” करती है। मीडिया के एक सवाल पर उन्होंने तीखा जवाब दिया – “क्या किसी की जान जाना भी ड्रामा है? बीजेपी ऐसा ड्रामा करती है कि पुलिस से मिलकर वोटरों पर रिवॉल्वर तक तान देती है।” उन्होंने SIR के दौरान BLOs की लगातार हो रही मौतों पर चिंता जताई और इसे बेहद गंभीर मुद्दा बताया (Akhilesh Yadav on SIR)।
समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश
अखिलेश यादव ने बताया कि टिकट के दावेदार नेताओं को संदेश दे दिया गया है कि जो नेता SIR प्रक्रिया में पूरी लगन से काम करेंगे, उन्हें टिकट वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों का SIR फॉर्म भरवाने में मदद कर रहे हैं, ताकि किसी भी मतदाता का नाम अनावश्यक रूप से न कटे और बीजेपी की कथित रणनीति विफल हो सके।
