सीजी भास्कर, 24 दिसंबर। निजी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायगढ़ द्वारा 30 दिसंबर को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प (Placement Camp Raigarh) का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प प्रातः 10.30 बजे से जिला रोजगार कार्यालय परिसर में शुरू होगा। इसमें विभिन्न प्रतिष्ठित निजी कंपनियों द्वारा कुल 288 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी कि इस प्लेसमेंट कैम्प (Placement Camp Raigarh) के माध्यम से स्थानीय युवाओं को अपने ही जिले और आसपास के क्षेत्रों में रोजगार का अवसर मिलेगा। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक दस्तावेज, पहचान पत्र तथा अद्यतन बायोडाटा के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
कैम्प में सबसे अधिक भर्ती मेसर्स श्रमीन टेलेन्ट प्रा. लिमिटेड, नोएडा द्वारा की जाएगी। कंपनी फील्ड टेक्नीशियन के 250 पदों पर चयन करेगी, जिनका कार्यक्षेत्र रायगढ़, पुसौर, बरमकेला, लेन्ध्रा, गुडेली, सारंगढ़, सरिया, खरसिया एवं धरमजयगढ़ रहेगा। इसके अतिरिक्त मेसर्स एनआईआईटी लिमिटेड, भिलाई-दुर्ग के माध्यम से एचडीएफसी एवं एक्सिस बैंक के लिए एसेट मैनेजर के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी।
वहीं होटल श्री साई श्रद्धा, रेलवे स्टेशन रायगढ़ में हाउस कीपिंग के 10 पद, सिक्योरिटी गार्ड के 2 पद तथा वेटर के 6 पदों पर भी चयन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प (Placement Camp Raigarh) को जिले के युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का बेहतर अवसर माना जा रहा है।
जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक युवाओं से अपील की है कि वे इस कैम्प में भाग लेकर रोजगार के अवसर का लाभ उठाएं। प्लेसमेंट कैम्प से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय, रायगढ़ से संपर्क कर सकते हैं।


