सीजी भास्कर, 26 दिसंबर। जिले के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर सामने आया है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र टीकरकला, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला में 30 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र में 70 विभिन्न पदों पर भर्ती (Placement Camp GPM) की जाएगी, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार पाने का सीधा अवसर मिलेगा।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी नियोजकों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में नियुक्तियां (Placement Camp GPM) की जाएंगी। रोजगार के इच्छुक ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 8वीं, 10वीं, 12वीं या आईटीआई (कोपा को छोड़कर) की परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे इस कैम्प में भाग ले सकते हैं। चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहेगी और योग्य उम्मीदवारों को मौके पर ही साक्षात्कार के माध्यम से चयन का अवसर मिलेगा।
कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड तथा शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी अंकसूचियों और प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं छायाप्रति अनिवार्य रूप से लानी होगी। जिला रोजगार कार्यालय ने युवाओं से समय पर पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
भर्ती प्रक्रिया के तहत मेसर्स वेदांता स्कील स्कूल लर्नेट स्कील लिमिटेड, बाल्को हॉस्पिटल, अंबेडकर भवन सेक्टर-5 बाल्को नगर, कोरबा द्वारा सोलर इंस्टॉलर के 10 पद, होटल मैनेजमेंट के 10 पद तथा वेल्डर के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड, अभिलाषा परिसर, बिलासपुर द्वारा क्रेडिट असिस्टेंट के 40 पदों के लिए चयन किया जाएगा (Placement Camp GPM)। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कार्यालय टीकरकला, गौरेला में तीरथराम मरकाम (मोबाइल नंबर 9754094200) एवं सुरेश बेहरा (मोबाइल नंबर 7389504991) से संपर्क कर सकते हैं।


